ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / दिल्ली / दिल्ली में कोरोना खत्म नहीं, 114 और नए मामले आए, 2 लोगों  की मौत

दिल्ली में कोरोना खत्म नहीं, 114 और नए मामले आए, 2 लोगों  की मौत

नई दिल्ली:  दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 114 नए मामले मिले है । इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 6,35,331 हो गई है । पिछले 24 घंटों में और 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई । इसके साथ इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10,858 हो गई है । स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में 58,598 लोगों की जांच की, जिनमें 31,159 आरटी-पीसीआर और 27,439 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं ।
सक्रिय मामलों की संख्या सोमवार को 1,265 थी, जो अगले दिन घटकर 1,217 हो गई. आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल 6,23,256 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं ।
होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या मंगलवार को 466 रही. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली के पांचवां सबसे बड़ा सीरो सर्वे जो कि 15 से 23 जनवरी तक कराया गया है । जिसमें  28 हज़ार का सैंपल साइज लिए गए थे. इसके मुताबिक दिल्ली की 56 फीसदी जनसंख्या कोरोना पॉजिटिव पाई गई है । आपको बते दें कि ये सर्वे पूरे देश में अब तक का किसी भी शहर में कराया गया सबसे बड़ा सर्वे था ।
दिल्ली सरकार की पांचवीं सीरो सर्वे रिपोर्ट में 56.13 फीसदी जनता कोरोना पॉजिटिव निकली है ।
दिल्ली सरकार ने पांचवीं सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी की, जिसमें दिल्ली की 56.13 प्रतिशत आबादी सीरो सर्वे में पॉजिटिव पाए गए हैं । सबसे ज़्यादा 62.18 प्रतिशत दक्षिण पूर्व ज़िले में पाए गए हैं । जबकि सबसे कम उत्तर ज़िले में 49.09 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । बताया जा रहा है कि ये अब तक सबसे बड़ा सीरो सर्वे था । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी किया हैं । उन्होंने कहा कि दिल्ली में 56.13 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हुए पाए गए हैं ।

कोरोना के नए स्ट्रेन ने बढ़ाई दुनिया भर की चिंता आपको
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है । कोरोना के नए स्ट्रेन से विश्वभर के वैज्ञानिकों की चिंता और बढ़ गई है । इस बीच दुनिया में पहली बार कोरोना वायरस का ‘डबल इंफेक्शन’ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है । कि ब्राजील में दो मरीज एक ही साथ कोरोना वायरस के दो अलग अलग वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं । ब्राजील की Feevale यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की खोज में यह बात सामने आई है ।

रचना
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *