ब्रेकिंग स्क्राल
Home / अध्यात्म / ईद उल-अज़हा बकरीद का त्योहार 1 अगस्त

ईद उल-अज़हा बकरीद का त्योहार 1 अगस्त

ईद उल-अज़हा बकरीद का त्योहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा। मरकजी चांद कमेटी के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली व शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने बताया कि मंगलवार को ईदुल अजहा का चांद नजर नहीं आया है। लिहाजा बकरीद का त्योहार एक अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा।

इदारा ए शरीया के मौलाना अबुल इरफान मियां फरंगी महली ने बताया कि कहीं से भी मंगलवार को चांद नजर आने की तस्दीक नहीं की गई है। लिहाजा इस्लामिक महीने जिलहिज्जा की पहली तारीख गुरूवार को होगी। बकरीद का त्योंहार एक अगस्त को मनाया जाएगा। मौलाना ने सरकार से अपील की है कि वह बकरा मंडी को लेकर जल्दी गाइडलाइन जारी करें।

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि ईद की नमाज को लेकर सरकार की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह मस्जिदों की क्षमता के हिसाब से नमाजियों को छूट दें ताकि लोग मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर सकें। मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि सरकार साल भर मवेशी पालने वाले किसानों का ख्याल रखें और बकरा मंडी को लेकर अपनी गाइडलाइन जारी करें।

बकरों की ऑनलाइन बिक्री शुरू
बकरीद पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लगने वाली बकरा मंडी व मस्जिदों में होने वाली ईद की नमाज को लेकर सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई। इसे लेकर मुसलमानों में काफी संशय है। हालांकि ऑनलाइन बकरों की बिक्री के साथ ऑनलाइन कुर्बानी के हिस्से की बुकिंग शुरू हो गई है।

About The Achiever Times

Check Also

गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने सुनील कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने सुनील कुमार को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *