ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / आवास व शौचालय ना मिलने पर महिलाओ का बारिश मे बुरा हाल

आवास व शौचालय ना मिलने पर महिलाओ का बारिश मे बुरा हाल

रिपोर्ट – आदित्य
हरदोई / संडीला ब्लाक कोथावां के ग्राम प्रतापपुर मीरा, रजेन्द्र, गुड्डी आसाराम, कमलेश व आदि लोगों के सर पर छत ना होने के कारण त्रिपाल पननी से जिंदगी काटने में मजबूर है और सपना देख रहे हैं महिलाएं सपना ही रह जाएगा लेकिन आवास का पता नहीं पन्नी डाल के रहने मे मजबूर है पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है न ही प्रधान न ही सरकार रहने के लिए सिर पर छत नहीं है बारिश के समय ढक कर एक पास बैठे रहते हैं जब तक बारिश बन्द नहीं हो जाती तब तक बैठे रहते हैं महिलाओं का कहना है हम लोग गारिबो कि जिंदगी त्रिपाल से ही गुजर जायेगी सरकार कोई आये य जाये गारिबो कि तरफ कोई नहीं देखेगा महिलाओं का कहना हम लोग ( प्रधान फूलमती जो प्रधानी सतेन्द्र कुमार सिंह चलाते हैं निवासी नगवा ) के पास जाते हैं बात तक नहीं करते और जिन लोगों के मकान बने हुए हैं उन लोगों को प्रधान आवास दे रहे हैं हम लोगों कि तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *