भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष, रविवार 23 सितंबर को अनन्त चतुर्दशी है। वहीं पिृपक्ष भी इसी सप्ताह से शुरू हो रहे है। यहां पढ़ें इस सप्ताह के व्रत और त्योहार:
18 सितंबर (मंगलवार)
भाद्रपद शुक्ल नवमी रात्रि 8.04 बजे तक। श्री चंद्र नवमी।
19 सितंबर (बुधवार)
भाद्रपद शुक्ल दशमी रात्रि 10.40 बजे तक बाद एकादशी।
20 सितंबर (गुरुवार)
भाद्रपद शुक्ल एकादशी रात्रि 1.17 बजे तक, उपरांत द्वादशी।
21 सितंबर (शुक्रवार)
भाद्रपद शुक्ल द्वादशी रात्रि 3.41 बजे तक । वामन जयंती। मुहर्रम।
22 सितंबर (शनिवार)
भाद्रपद शुक्ल त्रयोदशी, प्रात: सूर्योदय से पहले 5.44 बजे तक। पंचक प्रारंभ प्रात: 6.11 बजे से।
23 सितंबर (रविवार)
भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी अहोरात्र (दिन-रात), अनंत चतुर्दशी व्रत।
24 सितंबर (सोमवार)
भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी प्रात: 7.18 बजे तक, उपरांत पूर्णिमा। पितृ पक्ष प्रारंभ।